Site icon hindi.revoi.in

शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी

Social Share

श्रीनगर, 11 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कापरेन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र की घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान शुरु हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और एक आतंकवादी मारा गया। तलाशी अभियान अभी जारी है। विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर, ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि विदेशी आतंकवादी कामरान भाई कुलगाम शोपियां क्षेत्र में सक्रिय था।

आतंकी फंडिंग पर भी एक्शन जारी
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग और आतंक के तंत्र पर एक्शन जारी है। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की पहचान के बाद, शोपियां के जिला मजिस्ट्रेट ने कम से कम नौ संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों की फंडिंग के लिए किया जा रहा था। जिले में नौ जगहों पर दो करोड़ से भी ज्यादा की संपत्तियों को एसआईए की सिफारिश पर डीएम शोपियां द्वारा अधिसूचित किए जाने के बाद सील कर दिया गया।

Exit mobile version