Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान में पैसों के लिए बिक गए पीएम आवास के कर्मचारी, लीक कर दी ऑडियो क्लिप

Social Share

इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से ऑडियो लीक होने के मामले को सुलझा लिया गया है। आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में पीएम के घर के कुछ स्टाफ सदस्यों की पहचान की गई है।

गौरतलब है कि ऑडियो क्लिप में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आवाज थी। इस लीक कांड की विपक्ष ने खूब आलोचना की थी। साथ ही पीएम के आधिकारिक आवास और कार्यालय की साइबर सुरक्षा पर सवाल उठाया था।

किसी भी विदेशी जासूसी एजेंसी की संलिप्तता का खंडन करते हुए सनाउल्लाह ने कहा, “प्रधानमंत्री के घर के कुछ स्टाफ सदस्यों की पहचान की गई है। ऐसी चीजें पैसे के लिए की जाती हैं।” उन्होंने एक टीवी शो के दौरान ऑन एयर बोलते हुए कहा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि वह ऑडियो लीक विवाद के संबंध में कोर्ट जाएंगे।

देश के  प्रमुख समाचारपत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने और जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में टेलीफोन पर बातचीत और अनौपचारिक बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए परिसर में नियमित रूप से एक छोटा रिकॉर्डिंग उपकरण लगाया जाता था। उन्होंने कहा कि अदालत और जनता के साथ जांच के निष्कर्षों को साझा करने में कोई समस्या नहीं है। इस संबंध में अंतिम निर्णय पीएम शहबाज शरीफ, कैबिनेट और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) पर निर्भर करेगा।

Exit mobile version