Site icon hindi.revoi.in

ड्रेसिंग रूम में भावुक राहुल द्रविड़ बोले – ‘इस अविश्वसनीय स्मृति का हिस्सा बनाने के लिए सभी को धन्यवाद’

Social Share

नई दिल्ली, 2 जुलाई। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐतिहासिक खिताबी सफलता हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नए प्रमुख कोच के रूप में अब किसका सानिध्य मिलेगा, यह अब तक नहीं पता चल सका है। लेकिन इतना तो तय है कि टीम इंडिया को ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ की कमी कुछ समय तक अवश्य खलेगी, जिनका शानदार कार्यकाल विश्व कप के साथ ही समाप्त हो चुका है।

अपने क्रिकेट करिअर के दौरान ‘मिस्टर कूल’ के नाम से लोकप्रिय पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने नवम्बर, 2021 में मुख्य कोच का पद संभाला था। इस दौरान टीम इंडिया तीन आईसीसी स्पर्धाओं के फाइनल खेलने में सफल हुई और अंततः बारबेडोस में टी20 विश्व कप जीतकर केंजिंगटन ओवल से बाहर निकली। हालांकि राहुल की कप्तानी में भारत को 2007 में इसी कैरेबियाई धरती पर एक दिनी विश्व कप के दौरान ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब हेड कोच के रूप में उन्होंने टीम को खिताब दिलाकर विदाई ली।

फाइनल के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने जो विदाई भाषण दिया, इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है। अपनी स्पीच के दौरान भावुक हो उठे द्रविड़ ने कहा, ‘मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे इस अविश्वसनीय स्मृति का हिस्सा बनाने के लिए सभी को धन्यवाद। मुझे लगता है कि आप सभी को ये पल याद होंगे। यह रनों, विकेटों के बारे में नहीं है, आपको अपना करिअर याद नहीं रहेगा। लेकिन आपको ऐसे पल याद रहेंगे।’

‘आपने जो हासिल किया है, उस पर पूरे देश को गर्व है

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे आप लोगों पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। जिस तरह से आप आए, जिस तरह से लड़े। जिस तरह से हमने एक टीम के रूप में काम किया। पिछले कुछ वर्षों में कुछ निराशाएं हुई हैं, जहां हम करीब आ गए, लेकिन सीमा पार नहीं कर पाए। लेकिन लड़कों के इस समूह ने जो किया है, वह सहयोगी स्टाफ के सभी लोगों ने भी किया है। आपने जो हासिल किया है, उस पर पूरे देश को गर्व है। आपमें से प्रत्येक ने बहुत सारे बलिदान दिए हैं। आज ड्रेसिंग रूम में आपके लिए, आपके माता-पिता, पत्नियां, बच्चे, भाई, आपके कोच मौजूद हैं। इस पल का आनंद लेने के लिए बहुत से लोगों ने आपके लिए बहुत सारे बलिदान दिए हैं।’

पिछले वर्ष कार्यकाल बढ़ने पर प्रोत्साहित करने के लिए रोहित का भी धन्यवाद

द्रविड़ ने पिछले वर्ष नवम्बर में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की वनडे विश्व कप फाइनल हार के बाद कोच के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘नवम्बर में कॉल करने और मुझे जारी रखने के लिए कहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद रोहित। आपमें से प्रत्येक के साथ काम करना खुशी की बात है। अपना समय देने के लिए धन्यवाद। मैं जानता हूं कि कप्तान और कोच के तौर पर हमें कई बार बातचीत करनी पड़ती है। हमें सहमत होना है, असहमत भी होना होता है।’

Exit mobile version