Site icon hindi.revoi.in

विवादों के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ की महापरिषद की आपात बैठक रद

Social Share

लखनऊ, 22 जनवरी। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष व पहलवानों के मध्य हुए विवाद को लेकर बुलाई गई डब्लूएफआई की महापरिषद की आपात बैठक पर रद कर दी गई है। यह बैठक आज गोंडा-अयोध्या सीमा पर स्थित रॉयल हेरिटेज होटल में पूर्वाह्न 11बजे से आयोजित होनी थी।

बैठक के लिए देशभर के डब्लूएफआई पदाधिकारी गोंडा पहुंच चुके थे। लेकिन खेल मंत्रालय ने इस खेल संस्था और उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों को देखते हुए उसे सभी गतिविधियों को स्थगित करने का निर्देश दिया था। इस फैसले के बाद स्थितियां बदल गई हैं। मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उसने डब्ल्यूएफआई को सभी वर्तमान गतिविधियां तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है। इनमें महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ माने जाने वाले गोंडा में होने वाला रैंकिंग टूर्नामेंट भी शामिल है।
डब्लूएफआई के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने कल नंदिनीनगर में प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक की जानकारी दी थी। साथ ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि अध्यक्ष की हैसियत से नहीं लेकिन अपनी बाय रखने के लिए बृजभूषण बैठक में शामिल हो सकते हैं।

विनोद तोमर के इस बयान के बाद खेल मंत्रालय ने उनके खिलाफ काररवाई करते हुए देर रात ही उन्हें निलंबित कर दिया था।‌ तोमर के निलंबन के बाद अब खेल मंत्रालय ने डब्लूएफआई के आम सभा की आपात बैठक पर भी रोक लगा दी है और डब्लूएफआई की सभी तरह की गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। खेल मंत्रालय‌ ने बृजभूषण शरण सिंह को जांच होने तक पर किसी तरह के बयान न देने का निर्देश दिया है।‌

नंदिनीनगर में हो रही रैंकिंग नेशनल चैंपियनशिप भी रद 

खेल मंत्रालय ने नंदिनी नगर में शनिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय‌ ओपन रैंकिंग नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप भी रद कर दी है। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए खेल मंत्रालय ने चैंपियनशिप में शामिल सभी खिलाड़ियों की एंट्री फीस भी वापस करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version