Site icon hindi.revoi.in

‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड से अब नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना रनौत का दावा- मिल रही रेप की धमकियां

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरती नज़र आ रही है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद पहले सिख समुदाय ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और अब फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। कंगना ने X पर वीडियो जारी करते हुए यह आरोप लगाया कि उनकी फिल्म का सेंसर सर्टिफिक्शन पर रोक लगा दी गई है।

इस वीडियो में कंगना ने कहा, ”कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया था। लेकिन यह सच नहीं है। हालांकि, हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन अब उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। क्योंकि बहुत-सी धमकियां आ रही हैं, जान से मार देने की। सेंसर वालों को बहुत धमकियां मिल रही हैं।”

कंगना आगे कहती हैं, ऐसे में हम पर ये प्रेशर है कि इसमें मिसेज गांधी का असेसिनेशन न दिखाएं, पंजाब रॉयट्स न दिखाएं, तो आई डोंट नो फिर हम क्या दिखाएं? पता नहीं क्या हुआ कि फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो गई। मुझे यकीन नहीं हो रहा है लेकिन मुझे इस देश की स्थिति और सोच पर तरस आता है।”

फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएंगी। बता दें, यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी भारत में साल 1975 में लागू हुई ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है। कंगना के अलाव इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे हैं।

Exit mobile version