नोएडा, 3 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टी के दौरान सांप जहर सप्लाई करने वाले गैंग में शामिल होने का आरोप लगने के बाद एल्विश यादव एक बार से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया सनसनी और रिएलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश सहित छह लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज किया गया है।
वहीं भाजपा सांसद मेनका गांधी ने एल्विश यादव पर इल्जाम लगाते हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। लेकिन मेनका गांधी के आरोपों पर एल्विश ने भी पलटवार कर दिया है और उल्टे मेनका गांधी से कहा है कि ऐसे आरोप पर वह माफीनामा तैयार रखें।
एल्विश ने मेनका गांधी के आरोप वाले वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि ऐसे लोग इस तरह की जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए हैं। मैडम ने जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है, उस हिसाब की माफी भी तैयार रखें।’
दरअसल, पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, ‘एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1 अपराध है – यानी सात साल की जेल…PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया।’ मेनका गांधी ने यह भी आरोप लगाया, ‘वे अपने वीडियो में सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं। बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं।’
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में एल्विश ने लिखा – ‘इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो। मुझ पर लगा दो। ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की? इसके साथ ही #shameonmanekagandhi हैशटैग शेम ऑन मेनका गांधी भी लगाया।’
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
उल्लेखनीय है कि रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर पहुंचाने के आरोप में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एल्विश के साथियों के पास से नौ प्रजातियों के सांप समेत जहर बरामद हुआ है। आरोप है कि एल्विश यादव रेव पार्टियां ऑर्गनाइज कराते थे। जिसमें कोबरा, अजगर और रेट स्नेक समेत कई सांपों के स्नेक बाइट का नशा करवाते थे।
आरोप लगने पर एल्विश ने वीडियो पोस्ट कर खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने यूपी पुलिस, प्रशासन और सीएम योगी से अपील की है कि एक प्रतिशत भी गलती मिलने पर वह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। एल्विश के खिलाफ यह रिपोर्ट आईपीसी की धारा 120 बी के साथ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9, 39, 48ए, 49, 50, 51 के तहत दर्ज की गई है। गैंग के सदस्य राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है।