Site icon hindi.revoi.in

एल्विश यादव को हिरासत में लिया गया, रेव पार्टी में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोटा, 4 नवम्बर। रेव पार्टियों में सांप का जहर मुहैया कराने के आरोप में घिरे सोशल मीडिया सनसनी और रिएलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में शनिवार को हिरासत में लिया गया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने पुष्टि की है कि रियलिटी टीवी व्यक्तित्व को कोटा में पकड़ा गया था और पूछताछ के लिए लाया गया था।

रिएलिटी शो बिग बॉस के विजेता को कोटा में पूछताछ के बाद छोड़ा गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एल्विश की गाड़ी को एक चेक प्वॉइंट पर रोका। पूछताछ करने पर उन्होंने कार के अंदर उसकी पहचान की। इसके बाद कोटा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दी। कथित तौर पर उसे कोटा पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा भी कर दिया है।

इससे पहले, शुक्रवार को खबर सामने आई थी कि नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस ने रेव पार्टी के दौरान छापेमारी कर सांप का जहर सप्लाई करने वाले गैंग का फंडाफोड़ किया था। इस गैंग में शामिल होने का आरोप लगने के बाद एल्विश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

रेव पार्टी में ऑपरेशन के दौरान पांच कोबरा सांप पाए गए थे। ऑपरेशन के दौरान नौ अन्य सांपों को सफलतापूर्वक बचाया गया था और घटनास्थल पर सांप का जहर भी पाया गया था। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस मामले के संबंध में पांच गिरफ्तारियां भी की हैं।

Exit mobile version