Site icon hindi.revoi.in

एल्विश यादव केस: रेव पार्टियों में इस्तेमाल हो रहा था सांप का जहर, FSL जांच में बड़ा खुलासा

Social Share

नोएडा, 16 फरवरी। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस ने इसकी जांच के लिए जयपुर एफएसएल को इसके सैंपल भेजे थे। अब FSL रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है।

फेमस यूट्यूब एल्विश यादव समेत स्पैरो के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में दर्ज मुकदमा हुआ था। बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में स्पैरो को पुलिस ने जेल भेज दिया था। वहीं स्पैरो के कब्जे से बरामद सांपों के जहर को भेजा था। इसे जांच के लिए FSL लैब भेजा गया था।

सांप तस्करी और नोएडा में रेव पार्टी मामले में धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ रही है। बीते साल नवंबर में आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद नोएडा पुलिस उनसे कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे आरोपियों ने किए थे।

बता दें कि नोएडा पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। इनके कब्‍जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्‍नेक था।

Exit mobile version