Site icon hindi.revoi.in

एलन मस्क ने अस्थाई रूप से रोकी ट्विटर डील, सोशल मीडिया पर बताई इसकी वजह

Social Share

लंदन, 13 मई। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अस्थाई रूप से ट्विटर डील को रोक दिया है। मस्क ने ट्विटर के प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए इसकी वजह भी बताई है।

एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की उनकी प्रस्तावित योजना स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़े ब्योरे आने तक ‘अस्थायी तौर पर स्थगित’ की जा रही है।

गौरतलब है कि ट्विटर ने गत दो मई को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि इसके प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम खाते पहली तिमाही के दौरान अपने विमुद्रीकरण योग्य दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के पांच प्रतिशत से कम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सोशल मीडिया कम्पनी में 229 मिलियन उपयोगकर्ता थे, जिन्हें जनवरी-मार्च क्वार्टर में विज्ञापन दिया गया था। हालांकि ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए सौदे को सील करने के तुरंत बाद, मस्क ने कुछ दिनों बाद यह कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक मंच से ‘स्पैम बॉट्स’ को हटाने की होगी।

मस्क ने ट्विटर के ही मंच से जारी एक संदेश में सौदे को अस्थायी तौर पर रोकने की जानकारी दी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को जारी रखने के लिए कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है।

ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं। गुरुवार को ही ट्विटर के दो बड़े अधिकारियों को हटाया गया है।

Exit mobile version