Site icon hindi.revoi.in

Elections Results 2023: त्रिपुरा में BJP को बहुमत तो नगालैंड में भी NDA की सरकार, जानिए क्या है मेघालय का हाल

Social Share

अगरतला/शिलांग/कोहिमा, 2 मार्च। नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। जिनमें से त्रिपुरा में भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इस बार बीजेपी राज्य में आईपीएफटी के साथ चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा रुझानों में नगालैंड में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि मेघालय में बीजेपी 10 के आंकड़े को भी अभी नहीं छू पाई है। इसके बावजूद बीजेपी की नजरें इस राज्य पर भी टिकी हुई हैं। इसके लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंत बिस्व सरमा पहले ही बिसात बिछा चुके हैं। रुझानों के बीच जानते हैं कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी के लिए क्या समीकरण बनते दिख रहे हैं।

क्योंकि त्रिपुरा और नगालैंड में तो बीजेपी सत्ता तक पहुंचती हुई नजर आ रही है, इसीलिए पहले बात मेघालय की कर लेते हैं। मेघालय में बीजेपी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया था। बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। फिलहाल सामने आए रुझानों में बीजेपी 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। इसके बावजूद मेघालय में बीजेपी सरकार बनाने की जुगत में लग गई है।

मेघालय का इतिहास रहा है कि यहां पर हमेशा जोड़-तोड़ कर सरकार बना ली जाती है। किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना काफी मुश्किल होता है, ऐसे में चुनाव के बाद ही असली खेल शुरू होता है। नतीजों से ठीक पहले असम के सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हेमंत बिस्व सरमा ने इसके संकेत भी दे दिए। नतीजों से पहले मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और हिमंत बिस्व की मुलाकात ने इस बात को साफ कर दिया कि राज्य में बीजेपी एनपीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। कुल मिलाकर हिमंत बिस्व सरमा की एंट्री ने बीजेपी के लिए मेघालय में उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

Exit mobile version