Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : कालकाजी सीट से पूर्व सीएम आतिशी के निर्वाचन को दी गई चुनौती, उच्च न्यायालय ने जारी की नोटिस

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 मार्च। विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान कालकाजी विधानसभा सीट पर कथित भ्रष्ट आचरण के आधार पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। इस संदर्भ में दाखिल की गई एक याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी की है।

न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने निर्वाचन आयोग, दिल्ली पुलिस और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को भी नोटिस जारी की, जहां से आतिशी ने चुनाव जीता था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की।

दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका की सुनवाई के दौरान, निर्वाचन आयोग और निर्वाचन अधिकारी के वकील ने याचिका में पक्षकार बनाए जाने पर आपत्ति जताई। कमलजीत सिंह दुग्गल और आयुष राणा की याचिका में आतिशी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है।

याचिका में दावा किया गया है कि आतिशी और उनके चुनाव एजेंटों ने चुनाव के दौरान भ्रष्ट आचरण किया। अधिवक्ता टी. सिंहदेव के माध्यम से दायर याचिका में चुनाव को अमान्य घोषित करने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि आतिशी ने कालकाजी सीट पर भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों से हराया था। ​​याचिकाकर्ता कालकाजी क्षेत्र के निवासी हैं। चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को हुआ था और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए गए थे।

 

Exit mobile version