Site icon hindi.revoi.in

निर्वाचन आयोग की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को सलाह – ‘मतदान के आंकड़ों को लेकर भ्रम पैदा न करें’

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदान प्रतिशत से संबंधित आंकड़ों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोपों कों सिरे से खारिज करते हुए इन्हें चुनावों के बीच भ्रम पैदा करने वाला बताया है। EC ने इसके साथ ही खरगे को इस तरह के बयान देने से बचने की सलाह दी है।

खरगे ने वोटिंग प्रतिशत आंकड़ा जारी करने में विलंब पर उठाया था सवाल

गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने इस सप्ताह की शुरुआत में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सहयोगियों को पत्र लिखा था। पत्र में कहा था कि क्या चुनाव आयोग का वास्तविक मतदान आंकड़ा प्रकाशित करने से इनकार करना, मतदान प्रतिशत आंकड़े जारी करने में देरी करना और अगले चरणों के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन न करना लोकसभा चुनाव परिणामों से छेड़छाड़ का प्रयास है?

फॉर्म 17सी में दर्ज वोटों की संख्या में हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं – EC

फिलहाल खरगे के आरोपों का खंडन करते हुए आयोग ने कहा है कि फॉर्म 17सी में दर्ज वोटों की संख्या में किसी भी तरह हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं है। इसकी हस्ताक्षरित प्रति मतदान समाप्ति पर सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाती है। मतगणना के दिन ईवीएम में डाले गए कुल मतों का मिलान उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में फॉर्म 17सी से किया जाता है।

मतदान आंकड़ा देर से जारी किए जाने का आरोप तथ्यों से परे

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता मतदान आंकड़ा देर से जारी किए जाने का आरोप तथ्यों से परे है। हमेशा से मतदान की जानकारी एप पर उपलब्ध रहती है। आयोग ने किसी भी तरीके से मतदाता मतदान आंकड़ा प्रदर्शित करने के डिजाइन को नहीं बदला है। यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि मतदाताओं और मतदान केंद्रवार आंकड़े मतदान के दिन ही मतदान समाप्ति के समय उम्मीदवार के एजेंट को दिया जाता है। इस संबंध में अधिक स्पष्टता के लिए आयोग से संपर्क साधा जा सकता है।

इंडी गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात

इस बीच इडी एलायेंस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। EC के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ एक हजार 500 से अधिक शिकायतें की गईं, लेकिन कोई काररवाई नहीं की गई।

मतदान प्रतिशत डेटा जारी करने में देरी पर भी जताई आपत्ति

सिंघवी ने मतदान प्रतिशत डेटा जारी करने में देरी पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि समय पर डेटा जारी होने पर कोई संदेह नहीं होगा। उन्होंने आयोग से शीघ्र डेटा प्रकाशित करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में सिंघवी के साथ तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ’ ब्रायन, द्रविड मुनेत्र कझगम नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी नेता जावेद अली खान और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता बिनॉय विश्वम शामिल थे।

Exit mobile version