Site icon hindi.revoi.in

चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, ECI में अब CEC राजीव कुमार अकेले बचे

Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता के एलान से पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से एक बड़ी खबर सामने आई, जब चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग में पहले से ही चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था। अब गोयल के इस्तीफे के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार निर्वाचन आयोग में अकेल ही बचे हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर के अलावा दो और इलेक्शन कमिश्नर होते हैं।

अरुण गोयल के इस्तीफे के पीछे क्या वजह है, इस बाबत तात्कालिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल गोयल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है। हालांकि अब तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है।

चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस कदम के बाद अब निर्वाचन आयोग में दो रिक्तियां हो गई हैं। यानी इलेक्शन कमिश्नर के दोनों पद खाली हो गए हैं। अरुण गोयल ने 21 नवम्बर, 2022 को चुनाव आयुक्त का प्रभार ग्रहण किया था। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी गोयल सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Exit mobile version