Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव की तैयारी : निर्वाचन आयोग सात जनवरी से करेगा राज्यों का दौरा

Social Share

नई दिल्ली, 5 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) अगले सप्ताह आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे के साथ लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों की तैयारियों की समीक्षा शुरू करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी सात से 10 जनवरी के बीच आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे।

CEC राजीव कुमार आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु का दौरा करेंगे

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त – अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी होंगे। यात्रा से पहले उप निर्वाचन आयुक्त छह जनवरी को दोनों राज्यों में तैयारियों के बारे में आयोग को जानकारी देंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए उप निर्वाचन आयुक्तों ने लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है।

निर्वाचन आयोग के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और इसकी जमीनी चुनाव मशीनरी से मिलने के लिए राज्यों का दौरा करना आम बात है। हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है कि निर्वाचन आयोग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेगा या नहीं।

2019 में सात चरणों में हुआ था मतदान

निर्वाचन आयोग उन राज्यों का दौरा नहीं भी कर सकता है, जहां हाल में विधानसभा चुनाव हुए थे। गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव 10 मार्च को घोषित किए गए और 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई थी। मतगणना 23 मई को हुई थी।

Exit mobile version