Site icon hindi.revoi.in

उप राष्ट्रपति चुनाव – निर्वाचन आयोग 5 जुलाई को जारी करेगा अधिसूचना, जरूरत पड़ी तो 6 अगस्त को वोटिंग

Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद बुधवार को उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच जुलाई को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।

राजीव कुमार ने बताया कि 19 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है। इसके बाद जरूरत पड़ी तो तो छह अगस्त को मतदान कराया जाएगा। वोटिंग पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी।

मौजूदा उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त होगा

उल्लेखनीय है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त होने वाला है। इसे देखते हुए राज्यसभा के अगले सभापति के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आयोग ने पिछले दिनों राष्ट्रपति चुनाव का एलान किया था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 तारीख को परिणाम आएंगे। ऐसे में सभी की नजरें प्रथम नागरिक और ऊपरी सदन के अध्यक्ष के चुनाव में टिक गई है।

अमित शाह और नड्डा ने उप राष्ट्रपति नायडू से की मुलाकात

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इस दौरान दोनों नेताओं ने उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद भी किया।

गौरतलब है कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालते हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, वर्तमान उप राष्ट्रपति के पद की अवधि की समाप्ति से पहले चुनाव पूरा करना आवश्यक है।

Exit mobile version