Site icon hindi.revoi.in

दुलारचंद हत्याकांड में चुनाव आयोग की काररवाई – एसपी व एसडीओ सहित 4 अफसर स्थानांतरित, एक निलंबित

Social Share

पटना, 1 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी काररवाई की और डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट तलब करने के साथ एसपी व एसडीओ सहित चार अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। वहीं एक SDPO को निलंबित कर दिया गया है।

स्थानांतरित अधिकारियों में चंदन कुमार, एसडीओ, बाढ़ को एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर पटना नियुक्त किया गया है जबकि राकेश कुमार, एसडीओ, बाढ़-1 को डिप्टी एसपी सीआईडी भेजा गया है। अभिषेक सिंह एसडीपीओ, बाढ़-2 को डिप्टी एसपी एटीएस नियुक्त किया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया है। इसके अलावा पटना एसपी (ग्रामीण) का भी तबादला किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट – गोली लगने से नहीं, वरन गाड़ी से कुचलने व पिटाई के कारण लगी चोट से हुई मौत

इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं हुई। शव को शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दुलारचंद की एड़ी में लगी गोली आरपार हो गई थी। हालांकि मौत की वजह गोली लगना नहीं है बल्कि गाड़ी से कुचलने और पिटाई के कारण लगी चोट है।

चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी दुलारचंद की हत्या

गौरतलब है कि गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान घोसवरी के तारतर गांव निवासी दुलारचंद यादव की गोली मारने के बाद वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भदौर थाने में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुलारचंद के पोते की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक सह जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत पांच पर केस दर्ज किया था।

वहीं, अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार के आवेदन पर भदौर पुलिस ने जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी,लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो व अजय महतो पर केस कराया है।

Exit mobile version