Site icon Revoi.in

कर्नाटक में बयानबाजी पर चुनाव आयोग सख्त, राजनीतिक पार्टियों को सावधानी बरतने की दी नसीहत

Social Share

बेंगलुरु, 2 मई। भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा के निमित्त चुनाव प्रचार के दौरान हो रही बयानबाजी को लेकर सभी पार्टियों को सख्त निर्देश जारी किया है। आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के स्तर में गिरावट को गंभीरता से लेते हुए सभी राष्ट्रीय, राज्य दलों और उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान अपने बयानों में सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को राजनीतिक दलों और उनके स्टार प्रचारकों को परामर्श जारी कर कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान संयम बरतने तथा चुनावी माहौल खराब नहीं करने को कहा है। ‘चुनाव प्रचार में संवाद के गिरते स्तर’ को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने ‘विशेष रूप से स्टार प्रचारक की वैधानिक स्थिति रखने वाले’ व्यक्तियों द्वारा प्रचार के दौरान ‘अनुचित शब्दावली और भाषा’ के इस्तेमाल किए जाने के दृष्टांतों का उल्लेख किया।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘कई शिकायतों व जवाबी शिकायतों में इस तरह के उदाहरण सामने आए हैं और इसने मीडिया का नकारात्मक रूप से ध्यान भी आकर्षित किया है।’ गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है और इसके मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है।