Site icon hindi.revoi.in

निर्वाचन आयोग ने पीएम मोदी व राहुल गांधी के विवादित भाषणों पर भाजपा और कांग्रेस को भेजी नोटिस

Social Share

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था। ECI ने दोनों पार्टियों को नोटिस भेजकर 29 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे तक जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने आदर्शन आचार संहित उल्लंघन के मामले में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया और पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया। पहले कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों के आरोपों का भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आदान-प्रदान किया गया।

राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। भारतीय चुनाव आयोग का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं।

Exit mobile version