Site icon hindi.revoi.in

चुनाव आयोग आज कर सकता है महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

Social Share

नयी दिल्ली 15 अक्टूबर। चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र की 188 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग आज अपराह्न साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन करने जा रहा है, जिसमें इन दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।

उम्मीद यह भी की जा रही है कि आयोग उत्तर प्रदेश में खाली पड़ीं विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है, जबकि 81 सदस्यीय मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में यहां राजनीतिक दल सीटों के बंटवारों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकालबा महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना यूबीटी शामिल हैं। वहीं, महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना का शिंदे गुट हिस्सेदार है। अजित पवार वाला एनसीपी ग्रुप भी महायुति का ही हिस्सा है। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

Exit mobile version