नई दिल्ली, 7 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष सितम्बर से नवम्बर के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने के संकेत दिए हैं। दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने सितम्बर व नवम्बर के बीच चुनावों के लिए दो हेलीकॉप्टर किराए पर लेने की मांग की है।
आयोग ने दो हेलीकॉप्टर किराए पर लेने की मांग की
मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा बुधवार को जारी किए गए दो दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए एक इंजन वाला हेलीकॉप्टर और एक हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस किराए पर लेने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग सितम्बर से नवंबर 2024 की अवधि के दौरान अस्थायी रूप से 30-45 दिनों के लिए ये हेलीकॉप्टर चाहता है।
दस्तावेज में यह भी कहा गया है, ‘चुनाव के लिए तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं। एक बार चुनाव आयोग द्वारा घोषणा किए जाने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।’
ECI की टीम गुरवार से तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर में रहेगी
उल्लेखनीय है कि ईसीआई की पूरी टीम विधानसभा चुनावों से पहले स्थिति की समीक्षा करने के लिए गुरुवार, आठ अगस्त से तीन दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर में रहेगी, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितम्बर की समयसीमा तय की है। यदि सुरक्षा प्रतिष्ठान ECI को हरी झंडी देता है तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव 5-6 चरणों में हो सकते हैं।
केंद्र शासित प्रदेश को 20 अगस्त तक वोटर लिस्ट अंतिम रूप देना है
इससे पहले चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर से 20 अगस्त तक वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने और उसी तारीख तक अपने गृह जिलों में तैनात सभी चुनाव अधिकारियों को ट्रांसफर करने को कहा था। जम्मू-कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव एक दशक पहले हुए थे। केंद्र द्वारा पांच साल पहले अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त किए जाने के बाद तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था।