Site icon hindi.revoi.in

निर्वाचन आयोग ने SIR के बीच दी खुशखबरी –  BLO का मानदेय हुआ दोगुना, सुपरवाइजर-ERO की भी चांदी

Social Share

नई दिल्ली, 29 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 10 राज्यों में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जुटे फील्ड अधिकारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने इस क्रम में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO), BLO सुपरवाइजर, असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (AERO) और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ERO) के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।

दरअसल, वर्ष 2015 के बाद बीएलओ के मानदेय में पहली बड़ी बढ़ोतरी की गई है। ERO और AERO को अब तक कोई अलग से सम्मान राशि नहीं मिलती थी। आयोग का कहना है कि ये अधिकारी लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उनकी मेहनत के बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।

AERO और ERO को पहली बार सम्मान राशि देने का फैसला

प्रेस नोट के अनुसार, बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) का मौजूदा मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। मतदाता सूची के संशोधन के लिए BLO को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 1,000 रुपये से बढ़कर 2,000 रुपये कर दी गई है। BLO सुपरवाइजर का मानदेय 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये सालाना किया गया है। सबसे अहम बात यह है कि पहली बार AERO को 25,000 रुपये और ERO को 30,000 रुपये प्रतिवर्ष सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया है जबकि पहले इन पदों पर कोई अलग से मानदेय नहीं था।

बिहार के BLOs को अतिरिक्त 6 हजार रुपये

इसके अलावा, बिहार में हो चुके SIR के लिए BLO को अतिरिक्त छह हजार रुपये का विशेष प्रोत्साहन भी मंजूर किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार यह कदम फील्ड स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर अपूर्व कुमार सिंह की ओर से हस्ताक्षरित प्रेस नोट में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि सही और अपडेटेड वोटर लिस्ट ही स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव की गारंटी है। इसके लिए फील्ड अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम है।

Exit mobile version