Site icon hindi.revoi.in

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR, विपक्षी वोटरों को रोकने वाले बयान पर एक्शन

Social Share

पटना, 4 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर मोकामा में चुनाव आचार संहिता के एक मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राष्ट्रीय जनता दल ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने मतदान वाले दिन कुछ विपक्षी नेताओं को घर से न निकलले देने का बयान दिया है। बताया जा रहा है कि ललन सिंह की शिकायत के आधार पर ही चुनाव आयोग ने ललन सिंह के खिलाफ यह एक्शन लिया है।

ललन सिंह पर एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर पटना जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा, ‘जिला प्रशासन, पटना द्वारा वीडियो निगरानी टीम के वीडियो फुटेज की जांच की गई। जांच के बाद इस मामले में ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’

अनंत सिंह के लिए मोकामा में प्रचार के दौरान ललन सिंह ने दिया बयान

दरअसल, मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह के समर्थन में मोकामा प्रचार करने गए ललन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान कथित तौर से कहा था, ‘एक-दो नेता हैं। चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। इनको घर में ही बंद कर दीजिए। यदि वो बहुत हाथ-पैर जोड़ते हैं तो कहिए कि चलिए हमारे साथ अपना वोट दीजिए और घर आकर सोइए।’ राजद ने एक वीडियो जारी कर भी ललन सिंह को घेरा था।

राजद ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहां है मरा हुआ आयोग?’

जदयू बोली – वीडियो से की गई छेड़छाड़

हालांकि, जदयू ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ललन सिंह उस निर्वाचन क्षेत्र के माननीय सांसद हैं। उन्होंने जो बातें कही है, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होने कहा है कि एक नेता (नाम नहीं लिया है) अगर वोट देने जाए तो उसके रोक दीजिएगा।

हर व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े – ललन सिंह

मोकामा में ललन सिंह ने सोमवार को यह भी कहा था, “अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हर व्यक्ति को ‘अनंत सिंह’ बनकर चुनाव लड़ना चाहिए। जब अनंत बाबू बाहर थे, तब मेरी जिम्मेदारी कम थी, लेकिन अब जब वह जेल में हैं, तो मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आज से मैंने मोकामा की कमान अपने हाथ में ले ली है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के पीछे साजिश है। पुलिस जांच कर रही है, सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी और यह भी पता चलेगा कि साजिशकर्ता कौन हैं।’’

Exit mobile version