Site icon hindi.revoi.in

निर्वाचन आयोग का फैसला : चुनावी रैलियों और रोडशो पर रोक 22 जनवरी तक बढ़ी

Social Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान रैली और सभाओं पर रोक फिलहाल 22 जनवरी तक जारी रहेगी। कोरोना महामारी से उपजी स्थितियों की शनिवार को समीक्षा करने के बाद आयोग ने यह फैसला किया।

राजनीतिक दलों की इनडोर मीटिंग में लागू होगा यह नियम

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता की ओर से जारी ट्वीट में जानकारी दी गई कि चुनावी रैलियों, सभाओं या रोड शो पर 22 जनवरी तक प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों की इनडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50% लोगों अथवा एसडीएमए द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार लोगों को शामिल किए जाने की छूट दी गई है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गत आठ जनवरी को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते समय रैलियों, सभाओं और रोड शो आदि पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी। साथ ही ताजा हालात की समीक्षा करने के बाद नए दिशानिर्देश जारी करने की बात कही थी।

अपनी घोषणा के अनुरूप निर्वाचन आयोग ने आज कोविड के ताजा हालातों की समीक्षा की और रैलियों पर बैन को एक हफ्ता आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को आदेश दिया है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करें। आयोग ने साथ ही राज्य और जिला प्रशासन को सभी नियमों और आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version