नई दिल्ली, 1 जून। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 को अत्यधिक सफल बनाने के लिए मतदाताओं, राजनीतिक दलों, मतदानकर्मियों और इसमें शामिल सभी वर्गों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों की शुरूआत हुई थी और आज इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न करके भारत ने इतिहास रच दिया है।
चुनाव के वास्तविक विजेता भारतीय मतदाता हैं : राजीव कुमार
अपने दो सहयोगी चुनाव आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधु के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त (ECI) राजीव कुमार ने शनिवार शाम को बताया कि भारतीय मतदाताओं ने 18वीं लोकसभा के गठन के प्रति अपने मताधिकार का भरपूर प्रयोग किया। भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनाव ने एक बार फिर चमत्कार किया है। भारतीय मतदाताओं ने जाति, पंथ, धर्म, सम-आर्थिेक तथा शैक्षिक पृष्ठभूमि से ऊपर उठकर ऐसा एक बार फिर कर दिखाया है। इस चुनाव के वास्तविक विजेता भारतीय मतदाता हैं।
Thank you, voters!
Your participation has made the 7th phase of the Lok Sabha elections a grand success.#ChunavKaParv #DeshKaGarv #Elections2024 #IVote4Sure pic.twitter.com/45c3z9WiCF
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 1, 2024
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आयोग कई चुनौतियों और दुविधाओं पर काबू पाने वाले मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। लोकतांत्रिक अभ्यास में व्यापक भागीदारी भारत की भावना और लोकतंत्र की पुष्टि करती है। शतायु मतदाता, बुजुर्ग, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और लोकतंत्र को आगे बढ़ाने वाले युवा मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान का महत्व बहुत अधिक है। सभी के समेकित प्रयासों की सराहना करते हुए आयोग ने कहा कि उसने लोकतंत्र को बनाए रखने में अपना योगदान दिया है।