Site icon hindi.revoi.in

चुनाव आयोग का ओडिशा के जिलाधिकारियों को निर्देश, 3.45 लाख मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाएं

Social Share

भुवनेश्वर, 14 सितंबर। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने ओडिशा के जिलाधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और 3.45 लाख मृत लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के एक दल की बैठक में बुधवार को यह निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल, सभी 30 जिलाधिकारी, राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि ‘‘करीब 3.45 लाख मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में पाए गए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने जिलाधिकारियों से सूची को दोषरहित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

अधिकारी के मुताबिक, जिलाधिकारियों को मतदाता सूची में सुधार के लिए विभिन्न ऐप का उपयोग कर लोगों को जागरुक बनाने को भी कहा गया है। चुनाव आयोग की इस बैठक ने ओडिशा में जल्द विधानसभा चुनाव की अटकलों को तेज कर दिया, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव से पहले यह एक नियमित अभ्यास है। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने हैं।

Exit mobile version