Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर विधानसभा चुनाव की तिथियां परिवर्तित, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगी वोटिंग

Social Share

नई दिल्ली/इम्फाल, 10 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पांच राज्यों में घोषित विधानसभा चुनाव के तहत मणिपुर चुनाव की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। राज्य में अब 27 फरवरी व तीन मार्च की जगह 28 फरवरी और पांच मार्च को मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार की शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

निर्वाचन आयोग के बयान में बताया गया कि गत आठ जनवरी मणिपुर राज्य की विधानसभा के आम चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के चुनाव के लिए एक फरवरी और दूसरे चरण के लिए चार फरवरी के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। उसके तहत क्रमशः 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान कराया जाना था।

मणिपुर में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद आयोग ने लिया निर्णय

इसी क्रम में निर्वाचन आयोग की टीम ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए गत सात व आठ फरवरी को मणिपुर का दौरा किया और राजनीतिक दलों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य राज्य स्तर के अधिकारियों, मुख्य चुनाव अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों, महानिदेशक के अलावा असम राइफल्स सहित अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया। यात्रा के दौरान विभिन्न मुद्दों और जमीनी स्थितियों को आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बयान में कहा गया कि निर्वाचन आयोग ने इनपुट, अभ्यावेदन, पिछली मिसाल, रसद, जमीनी स्थितियों और मामले में सभी तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 153 के तहत विधानसभा के आम चुनाव के मतदान की तारीखों को संशोधित करने का निर्णय लिया।

उधर इम्फाल  में मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 फरवरी को 38 सीटों पर जबकि 5 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान होगा। उन्होंने हितधारकों से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया।

20 लाख से अधिक मतदाता कुल 60 सीटों के लिए करेंगे वोटिंग

राजेश अग्रवाल ने बताया कि अंतिम फोटो मतदाता सूची के अनुसार 20, 34,966 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। इनमें 9,85,119 पुरुष, 10,49,639 महिला मतदाता और 208 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14,565 है, जिनके लिए निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों का प्रावधान किया है, जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 41,867 हैं।

इस बीच निर्वाचन आयोग की ओर से संशोधित चुनाव तारीखों की घोषणा किए जाने के तत्काल बाद मणिपुर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अग्रवाल ने कहा कि 60 सदस्यीय विधानसभा के लिये होने जा रहे चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी और 12 मार्च से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Exit mobile version