Site icon hindi.revoi.in

चुनाव आयोग ने बदली राजस्थान में मतदान की तारीख, अब 25 नवम्बर को डाले जाएंगे वोट

Social Share

जयपुर, 11 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। अब राज्य में 23 नवम्बर की बजाय 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। हालांकि, मतगणना की तारीख नहीं बदली गई है और पूर्व निर्धारित तिथि तीन दिसम्बर को ही चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने राज्य में 23 नवम्बर को देवोत्थान (देव उठनी) एकादशी पर प्रस्तावित हजारों शादियों की वजह से मतदान की तिथि बदलने का फैसला किया है।

23 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी, शादियों की भरमार की वजह से किया फैसला

चुनाव आयोग ने कहा कि 23 नवम्बर को राज्य में बड़े पैमाने पर वैवाहिक समारोह हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यक्रम भी हैं। इसे देखते हुए कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मतदान का तारीख बदलने की अपील की थी। इसे ध्यान में रखते हुए वोटिंग की डेट को बदलने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि 23 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी है, जिसे देवउठनी भी कहा जाता है। इस दिन शादी का सर्वोत्तम मुहूर्त माना जाता है। सामान्यतः लोग इस दिन शादी की तिथि निर्धारित करते वक्त कोई मुहूर्त नहीं देखते।

देवोत्थान एकादशी पर इस बार 50 हजार से अधिक शादियों का अनुमान

इस बार राजस्थान में देवोत्थान एकादशी के मौके पर 50 हजार से अधिक शादियों का अनुमान है। यही वजह है कि मतदान की तारीख ही बदलने की मांग हो रही थी। भाजपा से पाली के सांसद पीपी चौधरी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। देव उठनी एकादशी और शादियों का हवाला देकर उन्होंने भी 23 से दो दिन पहले या बाद में मतदान की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने उठ रही इस मांग को मानते हुए शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिवर्तित कार्यक्रम –

Exit mobile version