Site icon hindi.revoi.in

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर एकनाथ शिंदे बोले – ‘पीएम नरेंद्र मोदी का मन से अभिनंदन करता हूं’

Social Share

मुंबई, 10 अप्रैल। 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य अभियुक्तों में एक तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण होने के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से आभार व्यक्त किया है।

एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘देश पर सबसे बड़े 26/11 के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन से अभिनंदन करता हूं।’

डिप्टी सीएम ने कहा, ‘लगभग एक माह पहले प्रधानमंत्री मोदी जी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरित किया। इसके लिए भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कठोर सज़ा मिलेगी, इसमें कोई शंका नहीं।’

गौरतलब है कि मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण करा लिया गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार की शाम एक बयान में कहा कि कि 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई में हुए हमलों के जिम्मेदार तहव्वुर राणा का गुरुवार को अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण कर लिया गया है।

Exit mobile version