Site icon Revoi.in

दशहरा रैली में एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार – 2019 में एमवीए बनाकर हुई थी गद्दारी

Social Share

मुंबई, 5 अक्टूबर। विजयादशमी पर शिवसेना की परम्परागत दशहरा रैली में बुधवार को पार्टी के दोनों गुटों के बीच खूब शब्दबाण चले। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दादर के शिवाजी पार्क में तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट ने बीकेसी मैदान में रैली का आयोजन किया।

बालासाहेब ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे भी शिंदे की रैली में शामिल

शिवसेना से अलग होने के बाद एकनाथ शिंदे गुट की यह पहली दशहरा रैली थी, जिसमें शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। दिलचस्प तो यह रहा कि उनकी रैली में बालासाहेब ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे भी शामिल हुए और उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा किया। जयदेव के साथ स्मिता ठाकरे और निहार ठाकरे भी पहुंचे।

सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के वोटरों ने आपको और बीजेपी को विधानसभा चुनाव में चुना, लेकिन आपने (उद्धव) कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन कर लोगों को धोखा दिया। आप कांग्रेस-एनसीपी की धुन पर नाचते रहे। हमने गद्दारी नहीं की। गद्दारी हुई थी, लेकिन 2019 में। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) बनाकर गद्दारी की गई थी।

 

सीएम शिंदे ने कहा, ‘बालासाहेब के विचारों को आपने समर्थन दिया। बालासाहेब के विचार हमारे साथ हैं।’ शिंदे ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवाजी, बालासाहेब ठाकरे के नारे लगवाए। उन्होंने कहा, ‘गर्व से कहो, हम हिन्दू हैं। मुख्यमंत्री होने के बावजूद में साधारण कार्यकर्ता हूं।’

बीकेसी ग्राउंड पर रैली शुरू होने से पहले भी एकनाथ शिंदे ने ट्वीट के जरिए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की लाइनें लिखी। उन्होंने लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे।’