Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र संकट : एकनाथ शिंदे ने कहा – ‘अब हमारे साथ कुल 50 विधायक, 40 शिवसेना के हैं’

Social Share

गुवाहाटी, 24 जून। महाराष्ट्र में अपने बागी तेवरों से एमवीए सरकार की कमर तोड़ने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनके साथ 50 विधायक हैं। इनमें 40 शिवसेना के हैं।

जिन्हें हम पर भरोसा है, वे हमारे साथ जुड़ेंगे

शिंदे ने टीवी चैनल एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘ शिवसेना के लगभग 40 विधायक मेरे साथ हैं, जिन्हें हम पर भरोसा है, वे हमारे साथ जुड़ेंगे। हम बालासाहब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जो इसे पसंद करेंगे, वे साथ आएंगे।’

बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए उठाया गया कदम अवैध

58 वर्षीय शिंदे ने यह भी कहा कि बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए उठाया गया कदम ‘अवैध’ है। उन्होंने कहा, ‘कल जो किया गया वह अवैध है, उनका कोई अधिकार नहीं है। हम बहुसंख्यक लोग हैं और लोकतंत्र में संख्या महत्वपूर्ण हैं। यह अवैध है, यहां तक ​​कि वे इस तरह का निलंबन भी नहीं कर सकते। हम इससे नहीं डरेंगे।’

बताया जा रहा है कि शिंदे दल-बदल कानून के दायरे में आने से बचने के लिए जरूरी 37 विधायकों की संख्या जुटा चुके हैं। इससे दलबदल विरोधी कानून का उल्लंघन किए बिना विधानसभा में पार्टी को विभाजित किया जा सकता है। खबरों के अनुसार कल तक शिंदे साथ शिवसेना के 37 विधायक और नौ निर्दलीय थे।

उद्धव ठाकरे से नहीं हुई कोई बात

शिंदे ने यह भी कहा कि बागी विधायकों और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है। ठाकरे शिवसेना प्रमुख भी हैं। लेकिन 37 विधायकों ने गुरुवार को ही राज्यपाल और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता बता दिया था। उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा 12 बागियों को अयोग्य घोषित करने की मांग के तुरंत बाद यह कदम उठाया गया।

शिंदे ने जवाब में गुरुवार देर रात कहा कि संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार बैठक में भाग लेने के लिए नहीं बल्कि विधायी कार्यवाही के संबंध में पार्टी ह्विप जारी किया जाता है।

शिंदे ने ट्वीट किया, ‘इस मामले में उच्चतम न्यायालय के कई निर्णय हैं। आप कौन होते हैं हमें डराने की कोशिश करने वाले? हम आपका खेल समझते हैं और कानून भी जानते हैं। आप हमारे 12 विधायकों के खिलाफ काररवाई की मांग नहीं कर सकते, क्योंकि हम बालासाहेब ठाकरे के वफादार हैं और असली शिवसेना एवं शिव सैनिक हैं, बल्कि कोई संख्या बल नहीं होने के बावजूद एक समूह बनाने के लिए हम आपके खिलाफ काररवाई की मांग करते हैं।’