Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र : ‘दिवाली पहाट’ पर एकनाथ शिंदे और उद्धव का शक्ति प्रदर्शन, सीएम ने इशारों में ठाकरे पर बोला हमला

Social Share

ठाणे, 25 अक्टूबर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुटों ने दिवाली के अवसर पर ठाणे में सोमवार को ‘दिवाली पहाट’ कार्यक्रम के जरिए भी शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों गुटों के कार्यकर्ता आमने-सामने नजर आए। शहर के गडकरी सभागृह, मासूंदा तालाब परिसर से राम मारुती रोड तक कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। दोनों ही गुटों ने कार्यक्रम के जरिए आम लोगों को अपनी ओर लुभाने की कोशिश की। इस दौरान डीजे पर नाच-गाना भी चला।

शिंदे बोले – साढ़े तीन माह पहले हमने भी भारत-पाक की तरह मैच खेला था

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि रविवार को मेलबर्न के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत हुई। इसकी सबको बधाई। करीब साढ़े तीन माह पहले उन्होंने भी भारत-पाकिस्तान की तरह मैच खेला था, जिसमें उनकी जीत हुई थी।

शिंदे गुट की युवा सेना को जहां कोर्ट के माध्यम से गडकरी सभागृह के करीब कार्यक्रम की इजाजत मिली थी वहीं उद्धव ठाकरे समर्थक सांसद राजन विचारे को ठाणे पुलिस ने गडकरी चौक पर कार्यक्रम की अनुमति दी थी। दोनों कार्यक्रमों में हुए शोर-गुल और ट्रैफिक जाम के कारण स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने सेल्फी भी ली

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बंदोबस्त किया गया था, इससे आम लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ी।कार्यक्रम के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने स्टेज के सामने उपस्थित तमाम लोगों के साथ सेल्फी ली। शिंदे के साथ उनके सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे भी उपस्थित थे।

शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद ठाणे में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था। फिलहाल दोनों ही गुटों के लिए गणेशोत्सव, नवरात्र तथा दही हंडी के बाद ‘दिवाली पहाट’ भी जोर आजमाइश का मैदान साबित हुआ।