Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा : बहादुरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच दबी कार, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बहादुरगढ़ (झज्जर), 22 अक्टूबर। हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार को तड़के बादली-गुरुग्राम रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के आठ सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बची एकमात्र बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल

यह हादसा फरुखनगर के पास भोर में लगभग चार बजे हुआ, जहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार आगे और पीछे आ रहे दो ट्रकों के बीच में फंस गई। कार में नौ लोग सवार थे, जिनमें आठ की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची की जान बच गई। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहा था फिरोजाबाद का परिवार

हादसे में मारे गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के गांव अनूप नंगला के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले।

बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे की जांच जारी है।

Exit mobile version