पेरिस, 29 अगस्त। टोक्यो पैरालम्पिक खेलों के रजत पदक विजेता सुहास यथिराज सहित भारत के आठ पैरा शटलरों ने गुरुवार को यहां पेरिस पैरालम्पिक खेलों की बैडमिंटन एकल स्पर्धा में मजबूत शुरुआत की और ग्रुप चरण में अपने पहले मैच जीत लिए।
पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप में सुहास के अलावा सुकांत कदम और तरुण ने अपने शुरूआती मैचों में अलग-अलग अंदाज में जीत हासिल की। नितेश कुमार (एसएल 3), पलक कोहली (एसएल 4), तुलसीमति मुरूगेसन (एसयू 5), मनीषा रामदास (एसयू 5) और नित्या श्री सुमति सिवान (एसएच 6) ने भी अपने पहले मैच जीत ले।
एसएल4 में वो एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिनके निचले अंग में कमजोरी होती है और जन्हें चलने या दौड़ने में संतुलन की मामूली समस्या होती है। एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है जबकि एसयू 5 खिलाड़ियों के शरीर के ऊपरी हिस्से में विकृति होती है। एसएच 6 वर्ग बौने खिलाड़ियों के लिए है।
वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी 41 वर्षीय सुहास को इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को ग्रुप ए मैच में हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने सिर्फ 22 मिनट में 21-7, 21-5 से जीत दर्ज की।
🇮🇳 Result Update: #Badminton🏸Men's Singles SL4 Group Stage A👇
Suhas Yathiraj picks up an emphatic win💪
The 41-year-old successfully defeated World no. 8, Indonesia's Hikmat Ramdani in a one-sided affair by 21-7 and 21-5 to win 2-0.
Up next, Suhas will take on Korea on 30th… pic.twitter.com/z8LgPdbHAS
— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2024
ग्रुप बी के शुरुआती मैच में 31 वर्षीय सुकांत ने मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन पर एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 17-21, 21-15, 22-20 से जीत हासिल की। वहीं अपना दूसरा पैरालम्पिक खेल रहे तरुण ने एसएल4 ग्रुप डी मैच में ब्राजील के ओलिवेरा रोजेरेयो जूनियर जेवियर को 21-17, 21-19 से मात दी।
नितेश कुमार और तुलसीमति मुरुगेसन ने हमवतन सुहास यथिराज और पलक कोहली को मिश्रित युगल (एसएल 3-एसयू 5) के ग्रुप चरण के पहले मैच में हराया। नितेश और तुलसीमति ने ग्रुप ए का यह मुकाबला 31 मिनट में 21-14, 21-17 से जीता। करनाल के रहने वाले 29 वर्षीय नितेश और तमिलनाडु की तुलसीमति ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था।
नितेश ने हमवतन और टोक्यो पैरालम्पिक के कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप ए में 21-13, 18-21, 21-18 से शिकस्त दी। तुलसीमति ने एसयू 5 ग्रुप ए में इटली की रोसा एफोमो डि मार्को को 21-9, 21-11 से हराया।
पलक ने महिला एकल एसएल 4 ग्रुप सी मैच में फ्रांस की मिलेना सुरेयू को आसानी से 21-12, 21-14 से हराया। मनीषा रामदास ने महिला एकल एसयू 5 ग्रुप सी में स्थानीय खिलाड़ी मॉद लेफर्ट पर 8-21, 21-6, 21-19 से जीत दर्ज की जबकि नित्या ने अमेरिका की जयसी सिमोन को महिला एकल एसएच 6 ग्रुप ए में 21-7, 21-8 से मात दी।
Let's get ready for Day 2️⃣ of #ParisParalympics2024🇫🇷 as our #Para stars are all set to keep up the winning momentum.
Keep chanting #Cheer4Bharat out loud as India🇮🇳 awaits an eventful day at the #Paralympics2024.
Catch all the LIVE action at DD Sports & Jio Cinema! pic.twitter.com/BRxtS1hdvj
— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2024
हालांकि मंदीप कौर और मानसी जोशी को एसएल3 महिला एकल ग्रुप चरण मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मानसी ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ पहला गेम जीत लिया, लेकिन दबाव में आकर 21-16,13-21, 18-21 से हार गई। मंदीप को ग्रुप बी मैच में नाईजीरिया की मरियम इनियोला बोलाजी से 8-21 14-21 से शिकस्त मिली।
शिवराजन सोलाइमलाइ व नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेमों में हार गई। उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23-21, 21-11 से हराया।