Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : हापुड़ की केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से 8 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Social Share

हापुड़, 4 जून। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में धौलाना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कम्पनी में बॉयलर फट गया, जिसके बाद आग लगने से इतना बड़ा हादसा हुआ। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला।

मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया राहत कार्य में तेजी लाई गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version