Site icon hindi.revoi.in

शिक्षा मंत्रालय देशभर के स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा

Social Share

नई दिल्ली, 7 नवम्बर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देशभर के स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में वीर जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 15 नवम्बर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाएगा। सोमवार को जारी मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए शिक्षा मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), केंद्रीय विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, अन्य उच्च शिक्षण संस्थान, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), केंद्रीय विद्यालय समिति (केवीएस), नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) और कौशल विकास संस्थानों के सहयोग से ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाएगा।

मंत्रालय ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रीय समारोह में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में ‘स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों का योगदान’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा सामाजिक गतिविधियों से जुड़े अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन समारोहों के दौरान, भगवान बिरसा मुंडा और अन्य वीर जनजातीय नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।

वहीं, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने संयुक्त पत्र में कहा कि सभी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों/संस्थानों से अनुरोध है कि वे अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को जनजातीय गौरव दिवस पर गतिविधियां आयोजित करने एवं उसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

15 नवम्बर को बिरसा मुंडा की जयंती

पिछले वर्ष, सरकार ने वीर जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 15 नवम्बर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा की जयंती है, जिन्हें देशभर के जनजातीय समुदाय भगवान के रूप में सम्मान देते हैं।

Exit mobile version