Site icon hindi.revoi.in

ED का केजरीवाल पर आरोप – ‘शुगर लेबल बढ़ाने वाला भोजन ले रहे दिल्ली के सीएम, ताकि जल्द जमानत मिल जाए’

Social Share

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के कोर्ट में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह जान बूझकर आम व मिठाइयों का सेवन कर अपना शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं ताकि उन्हें चिकित्सीय आधार पर जल्द जमानत मिल जाए। फिलहाल आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि सीएम केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियमित डॉक्टर से सलाह लेने की याचिका दायर की। इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई और ईडी ने भी अपना जवाब रखते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने जान बूझकर शर्करायुक्त खाना खाया, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाए।

केंद्रीय एजेंसी का दावा – रोजाना आलू पूरी, आम मिठाई खा रहे केजरीवाल

एजेंसी ने दावा किया है कि केजरीवाल ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव का हवाला देकर जमानत पाना चाहते हैं। ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा, “डाइट चार्च कोर्ट के सामने रखा गया है। डाइट चार्ट में आम और मिठाइयां थीं, हमने इसे कोर्ट के सामने रखा है। वह विशेष रूप से मीठा भोजन खा रहे थे और बताया कि किसी भी मधुमेह रोगी को इसकी अनुमति नहीं होती है।’ ईडी ने कोर्ट से बताया कि टाइप 2 मधुमेह होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल शर्करा की अधिकता वाला भोजन खा रहे हैं। वह रोजाना आलू पूरी, आम व मिठाई खा रहे हैं।

Exit mobile version