नई दिल्ली, 10 जनवरी। बिहार के बहुचर्चित ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार पर शुक्रवार को दिनभर जांच एजेंसियों की काररवाई की जद में रहा। इस कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली, एनसीआर, पटना और मुंबई में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। मीडिया की खबरों में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये, 1900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं।
जांच एजेंसी ने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक घर पर भी छापेमारी की, जो ए.के इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन ईडी की मानें तो यादव परिवार द्वारा इसका इस्तेमाल आवासीय संपत्ति के रूप में किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी यादव यहां मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने लालू प्रसाद की बेटियों – रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव, राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना, अमित कात्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन से जुड़े पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की। इस कड़ी में एजेंसी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के एस्कॉर्ट के साथ करीब दो दर्जन स्थानों पर छापेमारी की।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और बड़ी बेटी को समन मिलने के बाद 15 मार्च को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है। इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने इसी मामले में लालू और राबड़ी से क्रमश: दिल्ली और पटना में कई घंटों तक पूछताछ की थी। इस काररवाई को लेकर लालू का परिवार लगातार जांच एजेंसियों पर निशाना साध रहा है।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?
लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) स्कैम का यह केस 14 वर्ष पुराना है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।
बेहद कम दामों में लालू परिवार ने खरीदीं जमीनें
इस स्कैम को लेकर सीबीआई का कहना है कि पटना में लालू यादव के परिवार ने 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है। इन जमीनों की डील नकद में हुई थी। यानी, लालू परिवार ने नकद देकर इन जमीनों को खरीदा था। ये जमीनें बेहद कम दामों में बेच दी गई थीं।