Site icon hindi.revoi.in

पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर ED का शिकंजा, 14.5 करोड़ की संपत्ति जब्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 20 अक्टूबर। ईडी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के परिवार और करीबियों पर शिकंजा कस दिया है। ईडी की प्रयागराज यूनिट ने विजय मिश्रा की तकरीबन साढ़े चौदह करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की हैं। ईडी ने कुल पांच संपत्तियां जब्त की हैं।

ये संपत्तियां प्रयागराज, दिल्ली और मध्य प्रदेश के रीवा में थीं। ये संपत्तियां विजय मिश्रा की पत्नी और पूर्व एमएलसी राम लली मिश्रा के साथ ही करीबी भोलानाथ शुक्ल और चंदन तिवारी के नाम थीं। ईडी ने जो पांच संपत्तियां जब्त की हैं, उनमें 12.54 करोड़ की अचल संपत्तियां हैं और 1.85 करोड़ का फिक्स डिपाजिट भी शामिल है, जो बैंक में जमा था।

ईडी ने यह कार्रवाई विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस के तहत की है। जांच के दौरान इन संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली थी। विजय मिश्रा के परिवार ने वीएसपी स्टारर रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बना रखी थी। जब्त की गई संपत्तियों में चार अचल और एक चल संपत्ति शामिल है।

बता दें, मेसर्स वीएसपी स्टार रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का संचालन विजय मिश्रा की पूर्व एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा, भोलानाथ शुक्ला और चंदन तिवारी करते हैं। ईडी ने विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली के खिलाफ विजिलेंस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू की थी।

Exit mobile version