Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली शराब घोटाला : केसीआर की बेटी कविता को ईडी ने भेजा समन, 9 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता को ईडी ने समन भेजकर दिल्ली शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। कविता को गुरुवार, नौ मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

पहले से गिरफ्तार पिल्लई व बुची बाबू के सामने होगी पूछताछ

गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने कविता के करीबी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और सीए बुची बाबू को गिरफ्तार किया था। यही नहीं सीबीआई ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में कविता से पूछताछ की थी। अधिकारियों के अनुसार कविता को इसलिए बुलाया जा रहा है कि ताकि ईडी द्वारा पहले से गिरफ्तार हैदराबादी व्यवसायी के सामने उनकी पूछताछ हो सके।

हालांकि इससे पहले 44 वर्षीया कविता ने कहा था कि वह संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग को लेकर 10 मार्च को जंतर-मंतर पर अनशन करने के लिए दिल्ली जाएंगी।

ईडी ने हैदराबाद के व्यवसायी को किया था गिरफ्तार

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं संबंधी धनशोधन जांच के सिलसिले में अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पिल्लई की गिरफ्तारी यह दावा करते हुए किया था कि हैदराबाद के व्यवसायी ने ‘साउथ ग्रुप’ से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को पहुंचाने के वास्ते साठगांठ की है।

कविता और अन्य का प्रतिनिधित्व करता है गिरफ्तार पिल्लई

पिल्लई को ईडी ने सोमवार की रात को गिरफ्तार किया था और उसे मंगलवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पिल्लई को 13 मार्च तक संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी द्वारा इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी है।

पिल्लई ‘रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी’ नामक कम्पनी में साझेदार बताया जाता है। ईडी ने दावा किया कि वह केसीआर की बेटी एवं विधान परिषद सदस्य के. कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करता है।

Exit mobile version