Site icon hindi.revoi.in

पंजाब में ईडी की काररवाई : अवैध बालू खनन मामले में सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर छापेमारी

Social Share

चंडीगढ़, 18 जनवरी। विधानसभा चुनाव के पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अवैध बालू खनन के मामले में बड़ी काररवाई करते हुए मंगलवार की सुबह पंजाब और हरियाणा में लगभग 10 जगहों पर दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की यह काररवाई की जा रही है।

सीएम चन्नी के करीबी हैं रेत माफिया भूपिंदर सिंह हनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली के सेक्टर 70 की होमलैंड सोसाइटी में रेत माफिया भूपिंदर हनी के आवास पर भी छापेमारी की गई। इस सोसाइटी की सुरक्षा बहुत सख्त रहती है और वहां आम आदमी प्रवेश नहीं कर सकता। इस सोसाइटी में पंजाब के कई नामी सिंगर और कलाकार भी रहते हैं। भूपिंदर सिंह हनी सीएम चन्नी के काफी करीबी माने जाते हैं।

चुनाव का अहम मुद्दा है अवैध बालू खनन

देखा जाए तो पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार अवैध बालू खनन और बालू माफिया का मुद्दा अहम है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं। सिद्धू ने तो बालू का रेट तय करने का वादा भी किया है।

पंजाब में अब 20 फरवरी को होगा मतदान

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में अब 20 फरवरी को वोटिंग होगी। पंजाब में वोटिंग पहले 14 फरवरी को होनी थी, लेकिन गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा की मांग पर सोमवार को चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान की तारीख एक हफ्ते आगे सरका दी।

Exit mobile version