Site icon hindi.revoi.in

‘आप’ सांसद संजय सिंह के परिसरों पर ईडी की छापेमारी, सीएम केजरीवाल बोले – भाजपा को सता रहा हार का डर

Social Share

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब पार्टी के एक और नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, दिल्ली के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार की सुबह संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि मामले के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापे मारे गए। ईडी ने पहले संजय सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी। ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी।

हालांकि, ‘आप’ ने इन आरोपों का खंडन किया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे अब हार का डर सता रहा है, इसलिए वह ऐसा छापेमारी करा रही है।

एक साल से चल रही जांच में अब तक एक रुपया भी नहीं मिला

सीएम केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘पिछले एक साल से इन लोगों ने तथाकथित शराब घोटाले का शोर मचा रखा है। अब तक एक रुपया भी नहीं मिला है। कहीं कुछ भी नहीं मिला है। हमारे खिलाफ इन्होंने इतने आरोप लगाए हैं। कभी यह कहते हैं कि स्कूलों में क्लासरूम घोटाला हुआ, कभी कहते हैं बसों में घोटाला हुआ तो कभी कहते हैं पानी में घोटाला हुआ है। हर चीज में इन्होंने जांच करा ली है। शराब घोटाले की भी पिछले एक साल से चल रही है तो अभी तक तो कुछ भी नहीं मिला है। चुनाव आ रहे हैं तो इनलोगों को हारने का डर है, इसलिए ये छापेमारियां हो रही हैं।

‘हार के डर से भाजपा आखिरी कोशिश कर रही

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने यह भी कहा कि इन लोगों (भाजपा) को लग रहा है कि वो हार रहे हैं, इसलिए हारते हुए आदमी की तरह ये लोग आखिरी कोशिश कर रहे हैं। कल पत्रकारों के ऊपर हुआ, आज संजय सिंह के ऊपर रेड हो गया। अभी देखते जाइए चुनाव तक कइयों पर छापेमारी हो जाएगी। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है आपके ऊपर (पत्रकारों) भी हो जाए।

आतिशी बोलीं – जांच एजेंसी कोई सबूत नहीं दिखाई पाई

वहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है… लेकिन अब तक एक रुपये का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई हैं। यह दिखाता है कि भाजपा को AAP से डर लगता है और PM मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं…’

उप राज्यपाल की सिफारिश के बाद सरकारी एजेंसियां कर रहीं जांच

गौरतलब है कि दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद आबकारी नीति को रद कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही एजेंसियां जांच कर रही हैं। पहले सीबीआई ने ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करने और अपनी जांच-पड़ताल के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कई लोगों को जांच एजेंसी ने पकड़ा है। (वीडियो : पीटीआई)

Exit mobile version