Site icon Revoi.in

पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के घर ED की छापेमारी, नगर निगम नौकरी घोटाले से जुड़ा है मामला

Social Share

कोलकत्ता,12 जनवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम का एक्शन लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल में भी ईडी लगातार छापामार कार्रवाई किए जा रही है। इस बीच शुक्रवार को ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और बंगाल सरकार में अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर छापेमारी की है। बता दें कि बीते दिनों भी ईडी उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने गई थी जहां उनपर हमला हो गया था। ईडी की टीम ने कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापेमारी की है। इस मामले में बीते साल अगस्त महीने में सीबीआई ने भी सुजीत बोस को पेशी के लिए बुलाया था। आरोप है कि राज्य के नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता तापस राम्य और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवाती है खिलाफ भी कार्रवाई की है। उत्तर 25 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले के बाद इस बार अधिक केंद्रीय बलों की मौजूदगी छापेमारी की गई है। तब ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर गई थी। पिछले साल 28 दिसंबर को ईडी ने मामले के सिलसिले में शहर के नौ अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। राजधानी शहर के बड़ाबाजार क्षेत्र, काकुरगाछी और ईएम बाईपास में विभिन्न लोगों के कार्यालयों और निवासियों पर छापे मारे गए।

सुजीत बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री हैं। वे पश्चिम बंगाल की बिधाननगर सीट से विधायक हैं। 61 साल के सुजीत बोस का 1 नवंबर, 1962 को कोलकाता में जन्म हुआ था। उनके पास अभी फिलहाल ममता सरकार में फायर डिपॉर्टमेंट के साथ आपातकालीन सेवाओं का (स्वतंत्र प्रभार) है। सुजीत बोस 2011 में पहली बार बिधाननगर से जीते थे। तब से वह लगातार वहां से विधायक हैं। 2021 के चुनावों में उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार सब्यसाची दत्ता को हराया था।