Site icon Revoi.in

उद्धव के मंत्री अनिल परब के घर ईडी का छापा, भाजपा नेता बोले- जेल जाने को रहो तैयार

Social Share

मुंबई, 26 मई। महाराष्ट्र सरकार के दो-दो मंत्री अभी तक जेल जा चुके हैं। गृह मंत्री अनिल देशमुख और नवाब मलिक अब तक जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के तहत प्रदर्शन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के मद्देनजर उन्हें जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

प्रवर्तन निदेशालय ने रत्नागिरि जिले के तटीय दापोली इलाके में भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं और अन्य आरोपों को लेकर परब एवं अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के तहत राज्य में गुरुवार को कई स्थानों पर छापे मारे। केंद्रीय एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया है, जिसके बाद दापोली, मुंबई और पुणे में कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

ईडी द्वारा गुरुवार को मुंबई में संबंधित विभिन्न स्थानों पर छापे मारने के बाद अनिल परब सरकार के बंगले सी -5 अजिंक्यतारा के बाहर सीआरपीएफ सुरक्षा में तैनात है। आपको बता दें कि तीन बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित परब (57) राज्य के परिवहन मंत्री हैं। इससे पहले, निदेशालय महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को धनशोधन के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुका है।