Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले अधिवक्ता सतीश के घर ईडी का छापा

Social Share

नागपुर, 31 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में अनेक याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के अधिवक्ता सतीश उके के आवास पर गुरुवार को छापेमारी की और उन्हें हिरासत में भी लिया है।

भूमि खरीद फरोख्त के एक मामले में की गई काररवाई

ईडी टीम ने पार्वती नगर इलाके में स्थित अधिवक्ता सतीश उके के आवास पर सुबह छह बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में यह काररवाई की है।

ज्ञातव्य है कि सतीश ने भाजपा नेताओं, खासतौर पर फडणवीस के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने अपनी एक अर्जी में फडणवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने के लिए आपराधिक काररवाई की भी मांग की थी। उके ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने 2014 में झूठा हलफनामा दायर किया था और 1996 और 1998 में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी दो आपराधिक मामलों को छिपाया था।

सीबीआई जज जस्टिस लोया की मौत का सनसनीखेज केस उठा चुके हैं सतीश

उल्लेखनीय है कि सतीश उके ने सीबीआई जज जस्टिस लोया की मौत के सनसनीखेज केस को भी उठाया था। साथ ही फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की तरफ से आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ 500 करोड़ रुपये के मानहानि का केस भी दायर कर रखा है।

Exit mobile version