Site icon hindi.revoi.in

राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी-मनी लांड्रिंग मामले में ED की कानपुर और कुशीनगर में छापेमारी

Social Share

कुशीनगर/कानपुर, 29 नवम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने यूपी में कानपुर और कुशीनगर में छापेमारी की।

कुशीनगर में अतुल श्रीवास्तव के ठिकाने पर छापेमारी

ED ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की, वे राज कुंद्रा के प्रोडक्शन के लिए काम करते हैं। टीम ने कुशीनगर में अतुल श्रीवास्तव के यहां छापेमारी की। अतुल की साफ्टवेयर कम्पनी है और उनकी कुछ एनजीओ में भी सक्रिय भूमिका है। उनकी मां से टीम ने पूछताछ की।

अतुल के खाते में मनी लांड्रिंग का पैसा आने का शक

पड़रौना निवासी अतुल श्रीवास्तव के खाते में मनी लांड्रिंग का पैसा आने के शक में ईडी की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ईडी की काररवाई पडरौना शहर में भीतर स्थित अतुल श्रीवास्तव के घर पर चल रही है। मनी लांड्रिंग के मामले में घंटो से ईडी की टीम घरवालों से पूछताछ कर रही है।

कानपुर में अरविंद श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी

ईडी ने इसी क्रम में कानपुर के श्याम नगर स्थित अरविंद श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की। अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन का काम संभालता है। अरविंद्र श्रीवास्तव अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है।

सिंगापुर में राज कुंद्रा के प्रोडक्शन का काम संभालता है अरविंद

हर्षिता का मायका कानपुर के बर्रा क्षेत्र में है। बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कई साल पहले हर्षिता ने अपनी मां के साथ संयुक्त खाता खुलवाया था। उस समय खाते में 20 हजार रुपये थे। इसके बाद उसी खाते में 2 करोड़ 33 लाख रुपये आ गए, जिसकी जांच अब ED करने आई है।

अरविंद की पत्नी के बैंक खाते में आए 2.33 करोड़ रुपये

अरविंद और हर्षिता कानपुर में नहीं रहते, लेकिन ईडी की टीम घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। खाते में दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर हुई, कहां से इतने रुपये आए, इसी की जांच के लिए ED पूछताछ कर रही है। इन रुपयों को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है।

Exit mobile version