Site icon Revoi.in

नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, थरूर, गहलोत व पायलट सहित कई नेता हिरासत में

Social Share

नई दिल्ली, 21 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है। वहीं राहुल गांधी के बाद सोनिया से पूछताछ को लेकर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन के बीच शशि थरूर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  सचिन पायलट व पवन खेड़ा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। पुलिस की ओर से पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित केस में दर्ज होगा सोनिया का बयान

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत दर्ज केस में सोनिया गांधी का बयान दर्ज होगा। ईडी सोनिया गांधी से यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछ सकता है। ईडी जानना चाहता है कि सोनिया गांधी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की 38 फीसदी शेयरधारक बनने का फैसला क्यों किया? इसके अलावा वह यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक क्यों बनीं? जब सभी लेन-देन हो चुके थे तो वो निदेशक बनने वाली आखिरी व्यक्ति थीं।

ईडी को घर जाकर सोनिया से पूछताछ करनी चाहिए थी – गहलोत

इस बीच अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, लिहाजा ईडी से उन्हें घर जाकर पूछताछ करनी चाहिए थी। इस वक्त में ईडी का जो गलत इस्तेमाल हो रहा है, वह जगजाहिर है। यह कोई नई बात नहीं है।

सुरजेवाला बोले – पिठ्ठू ईडी, डरपोक सीबीआई

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘हम ना दबेगें, ना झुकेंगे, केवल आगे बढ़ेंगे। पिठ्ठू ईडी, डरपोक सीबीआई और आईटी ही अब मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं। प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी। शशि थरूर ने कहा कि यह अन्याय चल रहा है और अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दूसरी तरफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अगर कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ ना हो तो हंगामा करने की जरूरत नहीं है। ये तिलमिलाहट क्यों है, घबराहट क्यों है, छटपटाहट क्यों है? ये कहीं ना कहीं दिखाता है कि दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है।

अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों?

अनुराग ठाकुर ने कहा – अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों? अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों? आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पूछताछ करना एजेंसियों का काम है। अब क्या गांधी परिवार के लिए कानून अलग से बनेगा?