नई दिल्ली, 3 फरवरी। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अब तक जारी पांच समन के बावजूद पेश नहीं होने पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट ने आज कुछ दलीलें सुनीं और बाकी दलीलों और विचार के लिए सात फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को तीन दिन पहले यानी 31 जनवरी को पांचवीं बार समन भेजा था और उन्हें शुक्रवार (2 फरवरी) को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने समन को गैरकानूनी करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ‘आप’ ने कहा कि मोदी का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना है। वे दिल्ली की ‘आप’ सरकार को गिराना चाहते हैं।
केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
इससे पहले दिन में अपराध शाखा का एक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने संबंधी आरोपों की जांच के सिलसिले में नोटिस देने के लिए केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचा था। अपने आवास पर कुछ पुलिसकर्मियों के पहुंचने का एक वीडियो साझा करते हुए, केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्हें नोटिस देने के लिए आए पुलिस अधिकारियों के प्रति सहानुभूति है।
मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है।
इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA… https://t.co/vZegQRiizM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2024
केजरीवाल बोले – पुलिस से नौटंकी करवाई जा रही है
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में अपराध रोकना पुलिस का कर्तव्य है, लेकिन उससे नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है।’ उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना पोस्ट में यह भी कहा कि ‘राजनीतिक आका’ उनसे पूछ रहे हैं कि ‘आप’ के किन विधायकों से पाला बदलने के लिए संपर्क किया गया था। भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए केजरीवाल ने सवाल किया कि इस मुद्दे पर नौटंकी क्यों की जा रही है, जबकि पार्टी जानती है कि पिछले कुछ वर्षों में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर देशभर में अन्य पार्टियों की सरकारें गिराने के पीछे कौन था?