Site icon hindi.revoi.in

शिकोहपुर भूमि सौदा केस : ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र, 37.64 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त

Social Share

नई दिल्ली, 17 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के व्यवसायी पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपपत्र में कई अन्य व्यक्तियों और फर्मों के नाम भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने इसी क्रम में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कम्पनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की 37.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 43 संपत्तियां भी कुर्क की हैं।

उल्लेखनीय है कि यह मामला गुरुग्राम के शिकोहपुर में फरवरी 2008 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी नामक कम्पनी द्वारा किए गए भूमि सौदे से संबंधित है, जिसके पहले निदेशक रॉबर्ट वाड्रा थे। कम्पनी ने कथित तौर पर शिकोहपुर में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नामक एक अन्य कम्पनी से लगभग 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी।

तत्कालीन हुड्डा सरकार पर भी लगाया गया था मिलीभगत का आरोप

पहले आरोप लगाया गया था कि ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज ने चेक भुनाने के बजाय हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर प्रभाव डालकर कम्पनी को आवास लाइसेंस दिलाने में मदद करने का सौदा किया।

राज्य सरकार ने कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करते हुए स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को एक व्यावसायिक परियोजना के लिए लाइसेंस दे दिया। फिर सितम्बर, 2012 में यह जमीन डीएलएफ को लगभग 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई।

Exit mobile version