Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली आबकारी नीति केस : KCR की MLC बेटी के. कविता को ED ने हिरासत में लिया, दिल्ली लाने की तैयारी

Social Share

हैदराबाद/नई दिल्ली, 15 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को हैदराबाद में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी व भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को हिरासत में ले लिया।

इससे पहले जांच एजेंसी ने हैदराबाद में एमएलसी के. कविता के परिसरों पर छापेमारी की थी, जिन्होंने दो दिन पहले 13 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मनाया था। छापेमारी के बाद कविता को हिरासत में लिया गया। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी कविता को दिल्ली लाने की तयारी में है।

ईडी ने उपरोक्त मामले में कविता से पूछताछ की थी और दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। यह नीति अब रद की जा चुकी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि क्या यह काररवाई अब रद की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले के संबंध में है या नहीं?

फिलहाल ईडी की काररवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने आरोप लगाया कि छापे राजनीति से प्रेरित हैं और के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी के नेताओं को परेशान करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे से मिले हुए हैं।

Exit mobile version