Site icon Revoi.in

ED का दावा : महादेव एप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये

Social Share

नई दिल्ली, 3 नवम्बर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एक बेहद चौंकाने वाले आरोप में दावा किया है कि उसने पांच करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ एक ‘कैश कूरियर’ असीम दास को पकड़ा है। जांच एजेंसी का दावा है कि असीम दास ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है कि महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह जांच का विषय है।

कूरियर असीम दास गिरफ्तार, 5.39 करोड़ रुपये बरामद

चुनावी राज्य में कूरियर असीम दास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद करने के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप और उसके प्रमोटरों की ईडी मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जांच कर रही है।

ईडी का दावा है, “दो नवम्बर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि सात और 17 नवम्बर, 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में महादेव एपीपी के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाया जा रहा है। ईडी ने यहां छापेमारी की। भिलाई में होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर एक कैश कूरियर असीम दास को पकड़ा गया, जिसे विशेष रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भेजा गया था। ईडी ने उसके पास (कार और उसके घर पर) से 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की है। असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी।”

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘ईडी ने महादेव एप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है, जिसमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है।’ असीम दास से पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फॉरेंसिक जांच और महादेव नेटवर्क के बड़े आरोपितों में से एक शुभम सोनी द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं, जिसमें अतीत में नियमित भुगतान किया गया है और अब तक महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।” ईडी की ओर से बयान में कहा गया है कि यह जांच का विषय हैं।

ईडी का दावा है, ‘आगे की जांच के दौरान, ईडी ने पुलिस कॉन्स्टेबल भीम यादव से भी पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। ईडी की जांच से पता चला है कि पिछले तीन वर्षों में, भीम यादव ने अनधिकृत रूप से दुबई की यात्रा की, रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से मुलाकात की, महादेव एप के भव्य समारोहों में हिस्सा लिया और उसकी यात्रा का खर्च महादेव एप की मनी लॉन्ड्रिंग और टिकटिंग कम्पनी – आहूजा ब्रदर्स की मैसर्स रैपिड ट्रैवल्स द्वारा वहन किया गया था। वह छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के लाभ के लिए महादेव एप प्रमोटरों से रिश्वत के पैसे प्राप्त करने का माध्यम था।’

केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार दोनों आरोपितों को रायपुर में पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट के जज के समक्ष पेश किया गया और ईडी ने उनकी चौंकाने वाले कबूलनामे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूतों का पता लगाने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग की है। अदालत ने उन्हें सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए इस बार दो चरणों में सात और 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होगा तथा तीन दिसम्बर को मतगणना होगी। नक्सल प्रभावित संवेदनशील कुछ क्षेत्रों में पहले चरण में सात नवम्बर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।